पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के एक पायलट को पकड़ लिया है। इस संबंध में पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक सैनिक को दिखाया गया है, जो खुद को आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन बता रहा है। हालांकि, इस संबंध में भारत सरकार या सेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘‘सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। हमने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया। इस घटना में हमारा एक मिग21 क्रैश हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि यह पायलट उनके पास है। हम जानकारी जुटा रहे हैं।’’
6 विमानों ने किया था एफ16 का पीछा : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर में आज सुबह मिग 21 लेकर उड़े विंग कमांडर अभिनंदन नहीं लौटे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ16 को भगाने के लिए श्रीनगर बेस से 6 मिग21 ने उड़ान भरी थी। इनमें से 5 मिग सकुशल लौट आए हैं, लेकिन एक विमान बाकी है। इस विमान में विंग कमांडर अभिनंदन थे।
कांग्रेस और केजरीवाल ने जताया दुख : एक भारतीय पायलट के लापता होने पर कांग्रेस ने ट्वीट करके दुख जताया है। साथ ही, भारतीय सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पायलट का पता लगाया जाए। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती की प्रार्थना करता हूं। पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और सभी चाहते हैं कि वे सुरक्षित लौट आएं। अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए हम सब एक साथ हैं।’’
यह है वीडियो में : पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में मौजूद पायलट ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है। मेरा सर्विस नंबर 27981 है और मैं फ्लाइंग पायलट हूं। मैं हिंदू हूं।’’ जब उनसे और जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि सॉरी सर, मैं आपको इतना ही बता सकता था। इस दौरान पायलट अभिनंदन ने पूछा कि क्या मैं आपसे एक जानकारी हासिल कर सकता हूं? क्या मैं पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में हूं?