Indian Air Force Aerial Strike: पीएम मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव और खुफिया विभागों के प्रमुखों की बैठक जारी है। ऐसे में अरुण जेटली का एक बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि अरुण जेटली ने कहा है कि जब अमेरिका एबटाबाद में घुसकर ओसामा को मार सकता है तो भारत क्यों नहीं।

क्या बोले अरुण जेटली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब यूएस पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है और हम भी ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ ही जेटली ने कहा कि वो काफी मुश्किल था लेकिन हम कर सकते हैं।

पाकिस्तान ने किया एयर स्पेस का उल्लंघन: बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की ओर से एयर स्पेस का उल्लंघन किया है और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना ने ढेर किया गया है।

अलर्ट पर देश: बता दें कि भारत और पाकिस्तान के तनाव को लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुल 8 एयरपोर्ट पर सिविलियन्स की आवाजाही बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू, लेह एयरपोर्ट के साथ ही पठानकोट, अमृतसर ,शिमला , धर्मशाला और कुल्लू शामिल हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार जाकर जैश के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस हमले में करीब 325 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।