दक्षिणपंथी संगठन हिंदू महासभा से कुछ सदस्यों ने रविवार को यहां बाराखंबा रोड के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के दफ्तर में कथित रूप से तोड़फोड़ की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना दिन में करीब 12 बजे की है, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हवाई हमले के प्रति विरोध जताने के लिए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया। एक कार्यकर्ता ने एक न्यूजचैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान एयरलाइंस को भारत में अपने दफ्तर बंद कर लेने चाहिए। हिंदू सेना ने पर्चे बांटकर यह चेतावनी भी दी है कि यह सांकेतिक कार्रवाई है और मांगें पूरी न होने पर लाहौर बस और समझौता एक्सप्रेस को निशाना बनाया जाएगा।
डीसीपी (नयी दिल्ली) जतिन नरवाल ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि शुरूआती जांच से पता चलता है कि आरोपी उस व्यक्ति से जुड़े हुए हैं जिसने पिछले साल यहां केरल हाउस में ‘‘गौमांस’’ परोसे जाने को लेकर पुलिस को फोन किया था। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने विदेश सचिव स्तर की बातचीत टाल दी है। भारत के मुताबिक, बातचीत निकट भविष्य में जल्द ही रखी जाएगी।
READ ALSO:
PATHANKOT ATTACK: बातचीत टली, पाकिस्तान सरकार ने कहा- मसूद की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं