हिंसा को लेकर सरकार से नाराज कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर शाह फैजल के सिविल सर्विस से इस्तीफा देने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को कहा कि दुनिया उनकी अवहेलना के दर्द और रूदन (रोना) को भूलेगी नहीं। सिलसिलेवार कई ट्वीट्स के जरिये चिदंबरम ने कहा कि कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर ने जो कहा वो नरेंद्र मोदी सरकार के माथे पर कलंक है।
…इसलिए दिया नौकरी से इस्तीफाः उन्होंने लिखा, ‘मैं शाह फैजल को सलाम करता हूं। उनके बयान का हर शब्द सत्य है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कलंक है। दुनिया उनके इस दर्द, रूदन और अवहेलना को याद रखेगी।’ उल्लेखनीय है कि फैजल ने सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने बयान दिया कि कश्मीर में हो रही हत्याओं की वजह वे इस्तीफा दे रहे हैं। उनके मुताबिक इस मामले में केंद्र सरकार कश्मीरियों और हाशिये पर पड़े भारतीय मुस्लिमों तक पहुंचने के गंभीर प्रयास नहीं कर रही।
पहले डॉक्टर, फिर IAS, अब राजनीति: फैजल 2010 के आईएएस टॉपर हैं। गौरतलब है कि वो कश्मीर के पहले शख्स हैं, जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था। वहीं बता दें कि शाह फैजल पहले डॉक्टर थे। डॉक्टरी के पढ़ाई के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी और परीक्षा टॉप की थी। इसके बाद वे अब राजनीति की ओर जा रहे हैं। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शाह खुद अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे।