असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक सईद कादरी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) को जमकर निशाने पर लिया। कादरी ने अपने इलाके की साफ-सफाई से नाराज होकर यहां तक कह दिया कि मेरे इलाके में यदि किसी कुत्ते को भी बांध दिया जाए तो वो 24 घंटे में मर जाएगा। कादरी का कहना है, ‘क्षेत्र में कूड़ा-कचरा और गंदगी बहुत फैल गई है। लोगों को मजबूरन ऐसे माहौल में रहना पड़ रहा है जहां कुत्ते भी रहे तो उनकी मौत हो जाएगी। इलाके की दुर्दशा के खिलाफ और भी कई लोगों ने शिकायत की है।

अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखेः GHMC के साथ हुई एक बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर साफ-सफाई को लेकर आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया। उन्होंने निगम से अपने इलाके याकूतपुरा में साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा। इसी मसले पर एक अन्य नेता सैयद मिनहाजुद्दीन ने भी निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा, ‘डोर-टू-डोर आने वाली कचरा उठाने वाली गाड़ी तीन दिन में सिर्फ एख बार आती है।’

इसी बैठक में नगर निगम के पूर्व महापौर माजिद हुसैन ने कहा कि शहर में नाले मजाक बन गए हैं। वहीं निगम की तरफ से अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा, ‘लोग नालों में ही कचरा फेंक देते हैं। शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी लोगों की भी है। लोग फर्नीचर समेत हर तरह का कचरा फेंक देते है जिसके चलते ठेकेदार कचरा लेने को तैयार नहीं होते।’ उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान के चलते देशभर में साफ-सफाई को लेकर खासी जागरूकता आई है। ऐसे में विधायक की ऐसी नाराजगी कई सवालों को जन्म देती है।