असदुद्दीन ओवैसी के पॉलिटिकल पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी। इस पार्टी को चुनाव से बैन कर दिया गया है। पिछले साल ही महाराष्ट्र की राजनीति में शानदार शुरुआत करने वाली पार्टी को अच्छे नतीजे मिले थे। लेकिन इस वर्ष कागजी कार्रवाई को ठीक प्रकार से पूरा नहीं करने के चलते इस राजनीतिक दल को बैन कर दिया गया है। बता दें कि 2014 में पार्टी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटें मिली थीं। पार्टी नांदेड़ और औरंगाबाद से चुनाव जीती थी।
Election Commission cancels AIMIM’s registration as a political party for not filing it’s Income & fund details.
— ANI (@ANI_news) July 13, 2016
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इनकम और फंड डिटेल्स नहीं जमा करने के चलते पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। हालांकि पार्टी ने दावा किया है कि उसने पिछले 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न समेत सभी दस्तावेज आवेदन के समय जमा किए थे। साथ ही पार्टी के एक नेता ने इसके पीछे किसी प्रकार की राजनीतिक साजिश का संदेह जताया है। वहीं राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि पार्टी को कई नोटिस भेजे जाने पर भी उसके ऑडिट संबंधी डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराईं। बता दें कि ओवेसी की पार्टी उन 191 राजनीतिक दलों में से एक है जिनका आवेदन रद्द कर दिया गया है।