गोवा पुलिस पिछले दो महीनों में किरायेदार और विदेशियों के सत्यापन का अभियान चला रही है। अब गोवा पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने अवैध रूप से रह रहे 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। खुद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी पुष्टि की है।
सीएम सावंत ने मीडिया को बताया है कि गोवा के अलग-अलग हिस्सों में अवैध कारोबार चलाने वाले 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास भारतीय पता और वोटर आईडी कार्ड नहीं था। ऐसे और लोगों की तलाश कर उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। गृह मंत्रालय को इससे अवगत करा दिया गया है।
ATS अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बांग्लादेशी नागरिकों के पास से मिले दस्तावेजों की जानकारी मीडिया से साझा की है। उन्होंने बताया है कि ”बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर करीब 4-5 सालों से रह रहे थे। उनके पास से दूसरे राज्यों में बनाए गए फर्जी दस्तावेज मिले हैं। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश का कार्ड भी रखा हुआ था। गिरफ्तार हुए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के सामने पेश किया गया है, जहां उनके मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।”
बता दें कि इस समय गोवा पुलिस विदेशी नागरिकों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चला रही है। एटीएस के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हमारी प्राथमिक यह सुनिश्चित करना है कि गोवा में विदेशी नागरिक अधिक समय तक अवैध रूप से न रह सकें।
CM ने की ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ की बात
मीडिया से बात करते हुए सीएम सावंत ने समुद्र तटों की स्वच्छता का भी जिक्र किया। 17 सितंबर से गोवा में ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ अभियान की शुरुआत हुई थी। सीएम ने अभियान में भाग लेने के लिए राज्य के लोगों की सराहना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ में भी इस अभियान का जिक्र किया था।