ओडिशा के नुआपड़ा जिले में नक्सलियों ने हमला कर सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या कर दी। हमला घात लगाकर किया गया था। जवान संभल पाते कि उससे पहले ही वो शिकार बन गए। अभी तक ये पता नहीं चला है कि हमले में कितने जवान जख्मी हुए हैं। हमले का पता लगते ही सीआरपीएफ ने बैकअप टीम मौके पर रवाना कर दी।

सूत्रों के मुताबिक शहीदों में एक जवान और दो सब-इंस्पेक्टर रैंक के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जवानों की टीम सड़क खुलवाने के लिए निकली थी। इसी दौरान ग्रेनेड से जवानों को निशाना बनाया गया। सब कुछ इतनी तेजी में हुआ कि जवान कुछ समझ ही नहीं सके। हमला करने के बाद नक्सली अपने ठिकानों की तरफ भाग निकले।

उधर, सीआरपीएफ के एक अफसर का कहना है कि हमला का माकूल जवाब देने की तैयारी चल रही है। फोर्स को तैयार रहने को कहा गया है। नक्सली ठिकानों का पता लगाकर उन पर जवाबी हमला किया जाएगा। अफसर का कहना है कि हमारे जवान सड़क खुलवाने के लिए जा रहे थे। वो किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे थे। ये कायराना हरकत है।