जगन्नाथ मंदिर पर टिप्पणी को लेकर ओडिशा के संगठनों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ये लोग हाथों में ओवैसी के पोस्टर लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इन पोस्टर में ओवैसी की फोटो के साथ “पॉयजन मैन” जैसे स्लोगन लिखे हैं। इसके साथ ही ये लोग ओवैसी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए AIMIM चीफ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शन पटनायक ने ओवैसी को जहरीला आदमी बताते हुए कहा कि हैदराबाद सांसद ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर को लेकर कहा कि वह बौद्ध देव के मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि ओवैसी की यह बात झूठ है आजतक किसी ने ऐसा नहीं कहा। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने भी कभी ये बात नहीं बोली है।

उन्होंने कहा कि ये जो जहर ओवैसी फैलाना चाहते हैं कि सभी धर्मों की बीच में लड़ाई हो, इसमें वह कभी सफल नहीं हो सकेंगे। जो जहर वह उगल रहे हैं उसे धर्म के ऊपर ना उगलें, जिस चीज का आपको पता नहीं है वो बोलकर गुमराह मत करो।

उठाई ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग
प्रियदर्शन ने कहा, “ओवैसी ने जो बोला उसके लिए जगन्नाथ मंदिर के सामने आपकी फोटो पर चप्पल मारी गई और पोस्टर जलाए गए। इसके अलावा, आपके खिलाफ थाने में केस भी दर्ज करवाया गया है। उन्हें आईपीसी के सेक्शन 295, 295 ए, 296, 298 के तहत गिरफ्तार करना चाहिए और संसद में उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि किस आधार पर आप यह बोल रहे हैं।”

जगन्नाथ सेना के संयोजक ने कहा कि ओवैसी विवेकानंद जी की किताब का हवाला दे रहे हैं, लेकिन विवेकानंद जी ने कभी ये सब झूठी बातें कहीं नहीं बोली हैं। उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि कभी किसी मंदिर के बारे में टिप्पणी देने से पहले 10 बार सोचना चाहिए, वरना आगे जो अंजाम होगा उसके लिए तैयार रहना।