सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान शुक्रवार (20 मई 2022) को जेल से बाहर आ गए। जिसके बाद रविवार को वह अपने करीबी सपा नेताओं से मिलने जेल पहुंचे। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी थे। इस दौरान सपा और अखिलेश यादव से नाराजगी की चर्चा पर उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, तंग गली में रहता हूं। जो लोग मुझसे मिलने आए उनका भी शुक्रिया और जो लोग किसी वजह से नहीं आ सके, उनका भी शुक्रिया।

आजम खान ने कहा कि एक यूनिवर्सिटी और स्कूल का फाउंडर जो तंग गलियों में रहता है। मेरे सिर्फ दो अकाउंट हैं जिसमें पार्लियामेंट और विधानसभा की तनख़्वाह आती है, वो सब कुछ ले ले सरकार। उन्होंने कहा कि अगर एक माफिया से लोग इतनी मोहब्बत करते हैं तो फिर माफिया की नई परिभाषा बनानी पड़ेगी। साथ ही लोगों को माफिया के बारे में अपनी राय भी बदलनी पड़ेगी।

नाराज होने की हैसियत नहीं: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि मैं नाराज़ होने की हैसियत में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मुझे जो प्रोटेक्शन मिला है, वह न्यायपालिका से मिला है। इसलिए जो मुझ से जेल में मिलने आए और जो किसी वजह से नहीं आए, मैं दोनों का शुक्रिया अदा कर रहा हूं। इस दौरान आज़म खान ने कहा कि मैं किसी पर कमेंट नहीं कर रहा हूं।

जिंदगी के कम मौत से ज्यादा करीब: आजम खान ने कहा कि सब जानते और कहते हैं कि मेरे साथ जुल्म हुआ है, नाइंसाफी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझसे एक गलती हुई कि बच्चों के हाथ में कलम पकड़ाना चाह रहा था। मेरा ये मिशन आज भी जिंदा है। हम पर हुए जुल्म की कहानियां सुनाई जाएंगी। सपा से सहयोग की बात पर आजम खान ने कहा कि मैं जेल में बंद था तो इसका अनुमान नहीं लगा पाया। इस दौरान मैं जिंदगी के कम मौत से ज्यादा करीब था।

सपा की बैठक में नहीं हुए शामिल: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस मीटिंग में आजम खान के अलावा उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी शामिल नहीं हुए। सपा के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खान स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। मेहरोत्रा ने बताया कि सोमवार को आजम खान पहले विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे और फिर सत्र में भाग लेंगे।