आज का समय पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। बड़े बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चे हर कोई मोबाइल-लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन की दुनिया से जुड़ गए हैं। आज की पीढ़ी अपने बच्चों को बचपन से ही ऑनलाइन दुनिया से जोड़कर लैपटॉप-कम्प्यूटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि कई बार इस दौरान बच्चे ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंस जाते हैं। कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां कक्षा 7वीं के छात्र से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 5 लाख की ठगी हुई है। 

लखनऊ में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 5 लाख गंवा दिए। और तो और बच्चे ने इसका पूरा पैसा दे भी दिया जबकि परिवार को भनक तक नहीं लगी। बच्चे के माता-पिता ने जब अपना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चेक किया तो उनके धरती तले जमीन खिसक गई। ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए बच्चे से गेमिंग आईडी के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए गए थे। इसके लिए बच्चे ने अपने पैरेंट्स के बैंकिंग ऐप का प्रयोग किया था। वहीं बच्चे के माता-पिता ने लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

काफी समय से ऑनलाइन गेमिंग कर रहा है छात्र

जानकारी के अनुसार छात्र लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। जबकि उसके पिता सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं। बच्चा काफी समय से ऑनलाइन गेम रहा है। बच्चे के पेरेंट्स की मानें तो पहले वो माता-पिता के मोबाइल में भी खेलता था लेकिन अब वो कंप्यूटर पर गेम खेलता था।

एक दिन अचानक छात्र को मैसेज आया। जिसमें ऑनलाइन गेमिंग में स्टेज पार करके नई स्टेज में जाने के लिए गेमिंग आईडी बनाने का कहा गया। मैसेज करने वाले व्यक्ति ने बच्चे को ये भी बताया कि नई आईडी बनाने पर उसको इनाम भी दिया जाएगा। बस मैसेज करने वाले के झांसे में फंसकर बच्चा ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने लगा। इसके लिए उसने अपने पैरेंट्स के बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल किया।

परिवार के अनुसार बीते 24 अगस्त को मैसेज भेजने वाले शख्स को पहली बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ था। इसके बाद 24 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच में कई बार बच्चे ने पैसे भेजे। इस दौरान बच्चे अपनी मां के खाते से 2 लाख 30 हजार जबकि पिता के खाते से करीब 2 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए।