बृहस्पतिवार को पुलवामा में हुए आंतकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। इस हमले से जहां पूरे देश में गम का माहौल है तो वहीं गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। वहीं इस हमले को लेकर नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है। ऐसे में जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपप्रधान उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को नसीहत दी है। उमर ने कहा कि आप इंटरव्यू देना बंद कीजिए।

क्य बोले उमर अब्दुल्ला: दरअसल उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यापाल मलिक के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- डियर गर्वनर मलिक, आपके लिए उस शख्स की अनचाही सलाह जिसने जम्मू- कश्मीर की सरकार 6 साल चलाई। आप प्लीज इंटरव्यू देना बंद कीजिए। ये काम आपके एडवाइजर्स (सलाहकारों) को करने दीजिए। आप अपने तरीके से बातचीत के चलते हालातों को और अधिक बदतर बना रहे हैं।

राज्य विमान लें और श्रीनगर जाएं: उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ एक ट्वीट नहीं किया, इसके बाद ही एक और ट्वीट करते हुए उमर ने कहा- आप कृपा करके राज्य विमान लें और घायलों से मिलने श्रीनगर जाएं। इसके साथ ही एक अर्जेंट यूएचक्यू मीटिंग बुलाएं और हालाताों का जायजा लें। हालांकि ये कल ही हो जाना चाहिए था लेकिन कल आप बयानों और आरोपों को दूसरों पर मढ़ने में बिजी थे।

ये राजनीति करने का वक्त नहीं: उमर अब्दुल्ला ने सत्यपाल मलिक पर हमला करते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा- आप एक राजनेता हैं और जाहिर है कि आपकी पहली प्रवृत्ति राजनीति करने की ही होगी, लेकिन ये न तो समय है और न ही अवसर। कृपया हर मुद्दे पर राजनीति करने की अपनी इच्छा को दबाएं और एक बार के लिए एक राष्ट्रकर्मी बनें। पूरा राष्ट्र इस बात की सराहना करेगा भले ही आपकी पार्टी न करे।