उत्तर प्रदेश के हरदोई में उधार में पान नहीं देने पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग वेदराम की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना हरदोई के जलालपुर गांव की है। आरोप है कि तीन लोगों ने बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई की, इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया, “बुजुर्ग दुकान चलाते थे। वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी एक व्यक्ति आया और उनसे पान मसाला मांगा। उन व्यक्ति का पहले से ही काफी पैसा उधार था। इस बार भी वह बिना पैसे दिए ही पान मसाला मांग रहा था। ज्यादा पैसा उधार रहने की वजह से वेदराम ने पान मसाला नहीं दिया। इससे वह गुस्से में आ गया और डंडे से बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी के दो और सहयोगी आ गए। तीनों ने मिलकर बुजुर्ग व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की। इससे उनकी मौत हो गई।” वहीं, इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की जिले के बेनीगंज में दुकान थी। अरोपी अक्सर उनके दुकान पर पान मसाला लेने आया करता था। बुधवार (3 अक्टूबर) को भी वह पान मसाला लेने आया था, लेकिन उधार नहीं मिलने पर बुजुर्ग दुकानदार की बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत होते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। एक आरोपी की पहचान सोनू के रूप में की गई है, जो रात के वक्त दुकान पर आया था। इस घटना में सोनू के पिता और भाई के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। इस पूरे मसले पर डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा, “पिटाई की वजह से घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पूरे मामले की जांच जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध जगहों पर तलाशी व छापेमारी कर रही है।”