Old Liquor Policy in Delhi: दिल्ली की शराब नीति को लेकर मचे घमासान के बीच गुरुवार से पुरानी शराब नीति लागू होने जा रही है। नई शराब नीति 2021-22 के तहत मिल रही छूट का आज आखिरी दिन है और गुरुवार से सरकारी दुकानों पर ही शराब मिलेगी। दिल्ली सरकार की योजना है कि 1 सितंबर से पुरानी प्रणाली को बहाल किया जाए। इसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासियों के लिए शराब के 300 सरकारी स्टोर खोले जाएंगे।
दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले साल नवंबर में लाई गई नई शराब नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। चूंकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अंतर्गत आबकारी विभाग भी आता है, इसलिए वह भी सीबीआई जांच के दायरे में आ गए थे। इसके बाद सीबीआई ने कई जगह छापेमारी की और डिप्टी सीएम समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद आबकारी नीति 2021-22 को समाप्त किया जा रहा है और 1 सितंबर से निजी शराब के ठेके भी बंद हो जाएंगे।
250-300 के बीच खुलेंगी सरकारी दुकानें
वर्तमान में आबकारी नीति 2021-22 के तहत लाइसेंस प्राप्त लगभग 250 निजी शराब की दुकानें वर्तमान में शहर में चल रही हैं। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि सितंबर में सरकारी दुकानें खुलने से शराब की आपूर्ति में सुधार होगा। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “वर्तमान में तकरीबन 250 निजी दुकानें हैं जिन्हें 300 से अधिक सरकारी दुकानों में बदल दिया जाएगा। आने वाले दिनों में सरकारी शराब की दुकानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी और इसे 500 तक पहुंचाने की योजना है।” कई सरकारी ठेके मॉल और मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के उपक्रमों- DTTDC, DSSIDC, DSCSC और DCCWS को इस साल के अंत तक शहर में 700 शराब की दुकानें खोलने का लक्ष्य दिया गया है।
इससे पहले सरकारी अधिकारियों ने सितंबर के पहले सप्ताह में शराब के 500 आउटलेट खोलने और साल के अंत तक इस संख्या को बढ़ाकर 700 करने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने 300 दुकानें खोलने का ही फैसला किया है। इनमें से ज्यादातर आउटलेट्स पर काफी भीड़ देखी जाने की उम्मीद है, खासतौर से मेट्रो स्टेशन पर मौजूद आउटलेट ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
शराब की दुकान की लोकेशन बताएगा mAbkaridelhi ऐप
शराब की दुकान की लोकेशन जानने के लिए आबकारी विभाग ने mAbkaridelhi ऐप विकसित किया है। सितंबर से उपभोक्ता इसके जरिए अपने सबसे करीब की शराब की दुकान का पता लगा सकते हैं। इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा, जो उपभोक्ताओं को उनके पड़ोस में शराब की दुकानों के स्थान और दुकान के समय के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में डाउनलोड किया जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, आईओएस वर्जन को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।