Online Shopping के बाद मिले पार्सल में से अब तक आपने iPhone की जगह साबुन निकलने की बातें सुनी होंगी, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपको पसीना छूटने लगेगा। मामला ओडिशा के मयूरभंज जिले का है। यहां एक शख्स ने कुरियर के जरिये मिले पार्सल को खोला तो अंदर से अंदर से साढ़े पांच फीट का जहरीला कोबरा निकला। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वन विभाग की टीम ने इस खतरनाक कोबरा सांप को पकड़कर नजदीक के जंगल में छोड़ दिया है। वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी खासे कमेंट किए।
चूहे ने किया छेद, वहीं से घुस गया कोबराः मयूरभंज के वॉर्ड नंबर 5 के रहने वाले रायरंगपुर में रहने वाले मृत्यु कुमार ने विजयवाड़ा की एक ग्रॉसरी शॉप से कुछ सामान खरीदा था। उन्हें कुरियर सर्विस के जरिये एक सील्ड पैकेज्ड बॉक्स मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रॉसरी बॉक्स में चूहे ने छेद कर दिया था, उसी से कोबरा अंदर घुस गया। हालांकि इस मामले में अभी जांच बाकी है।
बॉक्स खोलते ही छूटा पीड़ित का पसीना: मृत्यु कुमार को जब पैकेज मिला तो उन्हें इस बात का पता नहीं चला की बॉक्स में छेद है। जब खोला तो अंदर से खतरनाक सांप निकला। उन्होंने तुरंत सांप पकड़ने के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम को फोन लगाया। वन विभाग की टीम ने कोबरा को पड़ोस के जंगल में छोड़ दिया।
ट्विटर यूजर बोले- ये तो सर्प-राइस था: इस खौफनाक घटना का वीडियो देखकर भी लोगों के पसीने छूट गए। हालांकि बाद में ट्विटर यूजर्स ने वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा यह तो ‘सर्प-राइस’ (सरप्राइज) था। वहीं एक ने लिखा सीढ़ी निकालो और सांप-सीढ़ी खेलना शुरू करो।