आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बाद प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार (7 अगस्त) को दक्षिण कश्मीर का दौरा किया। आतंक से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शुमार दक्षिण कश्मीर में डोभाल ने राज्य की पुलिस को भी संबोधित किया। उन्होंने सुरक्षा बलों के त्याग और प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ की। डोभाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
विश्वास बहाली के लिए आम लोगों के बीच पहुंचे डोभालः इस दौरान डोभाल ने जवानों के साथ-साथ कई स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। डोभाल विश्वास बहाली के लिए घाटी में स्थानीय लोगों से मिल रहे हैं।
NSA Ajit Doval addresses the Jammu and Kashmir Police Jawans in most terror infested area of South Kashmir. Salutes the valour, sacrifice and commitment of J&K Police in India. This is the most apt step by a leader. Standing with the forces camping in Kashmir on ground. pic.twitter.com/MVA2HwQ2f8
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 7, 2019
लोगों से बोले- सब ठीक हो जाएगाः डोभाल ने शोपियां जिले में लोगों से कहा, ‘सबकुछ ठीक हो जाएगा। आपकी रक्षा और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।’ कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा कदम उठाए गए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं तथा सभी संचार सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
[bc_video video_id=”6068516524001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
आम जनता से साझा किए विचारः डोभाल बंद दुकानों के बाहर एक पगडंडी पर खाना खाते भी दिखे। उन्होंने सुरक्षा मुद्दे और आर्टिकल-370 हटाने के साथ-साथ राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले पर लोगों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने लोगों से कहा, ‘आपके और उनके बच्चे यहीं रहेंगे। वे दुनिया में अपना नाम करेंगे।’ वहीं सुरक्षा बलों से बातचीत में डोभाल ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्वश्रेष्ठ पुलिस बलों में से एक है। हमारे लिए इसका विशेष स्थान है।’ इस दौरान डोभाल के साथ राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह भी थे।