अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चंदा जुटाने का नया तरीका निकाला है। नरेंद्र मोदी (NaMO) ऐप्लीकेशन पर अब बीजेपी को पांच रुपए से एक हजार रुपए तक के बीच का चंदा देकर प्रधानमंत्री से मिलने का मौका पाया जा सकता है। ऐप्लीकेशन पर इसके लिए यूजर के पास एक रेफरल कोड जेनरेट होगा, जिसे वह अपने बाकी कॉन्टैक्ट्स को वाया ई-मेल, एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए भेज सकेंगे।
‘ईटी’ को बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “अगर सैकड़ों लोग रेफरल कोड इस्तेमाल करेंगे या फिर ऐप पर लिंक के जरिए चंदा देंगे, तो वे पीएम मोदी से मिलने का मौका भी पा सकते हैं।” पार्टी के इस ताजा कदम पर बीजेपी नेता ने कहा, “यह पीएम और आम लोगों के बीच संवाद पैदा करने की कोशिश है।” बता दें कि हाल ही में पार्टी ने NaMO ऐप पर माइक्रो डोनेशन फीचर शुरू किया है।
अन्य बीजेपी नेताओं ने अंग्रेजी अखबार को बताया- पीएम से मिलने वालों में वे लोग होंगे, जिन्होंने बीजेपी को चंदा देने के लिए ऐप पर (रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए) लगभग 100 लोगों को प्रेरित किया होगा। कोई भी यूजर अपने रेफरल कोड का इस्तेमाल कर कम से कम 10 लोगों को बीजेपी को चंदा देने के लिए कह सकेगा। रेफरल कोड पर यूजर को मुफ्त में NaMO मर्चेंडाइज मिलेंगे, जिसमें टी-शर्ट्स व कॉफी मग्स जैसी चीजें होंगी।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, “एक व्यक्ति औसतन 300 से 400 रुपए चंदा देता है। हमारा अनुभव है कि अधिकतर लोग 100 रुपए देते हैं या फिर 1000 रुपए देते हैं।” इससे पहले, नरेंद्र मोदी ऐप पर नमो मर्चेंडाइज की सेल शुरू हुई थी, जिसके बाद ऐप पर ये माइक्रो डोनेशन का विकल्प जोड़ा गया।
पीएम से मिलने का यह मौका पाने के लिए आपके फोन में नमो ऐप होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर या फिर आईफोन ऑपरेटिंग (आईओएस) के ऐप स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आप एक यूजर आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर बीजेपी को चंदा दे सकेंगे। यही नहीं, ऐप पर यूजर्स सीधे पीएम से जनसमस्याएं साझा कर सकते हैं।
