क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां बीच विवाद सुलझाने के लिए अब उनकी बिरादरी की पंचायत ने कमर कसी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्क बिरादरी के लोग उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित मोहम्मद शमी के आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने हसीन जहां से बात की। इसके अलावा बिरादरी के लोगों ने शमी के भाई, मामा सहित परिवार के दूसरे लोगों से भी बात की। पंचायत के लोगों से हसीन जहां और शमी के भाई की क्या बात हुई, यह पता नहीं चल पाया है। बता दें कि रविवार (6 मई) को हसीन जहां पुलिस वालों को साथ लेकर बेटी संग शमी के अमरोहा वाले घर पहुंची थीं। हसीन को घर में ताला लगा मिला था। कहा जा रहा है कि शमी के परिवार को पहले ही इस बारे में भनक लग गई थी और वह पहले ही ताला लगाकर निकल गया। हसीन जहां को किसी पड़ोसी के यहां सामान रखना पड़ा था। उधर मोहम्मद शमी मे अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया था। शमी ने पत्र में भविष्य में किसी प्रकार की घटना के लिए जिम्मेदार नहीं होने के लिए पहले से आगाह किया था।
शमी ने पत्र में लिखा था कि उनकी पत्नी हसीन जहां अपनी बच्ची साथ उनके घर अमरोहा पहुंची हैं। शमी ने बताया था कि उनकी पत्नी के साथ उनका बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। हसीन ने उनके परिवार के लोगों पर हत्या और रेप के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से उनके घर आने से मैं वह डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। हसीन जहां फिर से कोई आरोप मढ़कर उन्हें फंसाने की कोशिश कर सकती हैं। इसलिए पत्नी के साथ रहने से उन्होंने इनकार कर दिया था। शमी ने पत्र में यह भी कहा कि अगर हसीन अमरोहा के किसी होटल में रहें तो वह खुद उनका खर्चा उठाने के लिए तैयार हैं।
शमी ने कहा था कि भविष्य में किसी तरह के खतरे की आशंकाओं को देखते हुए वह पहले से पुलिस को इस बारे में सूचित कर रहे हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने मार्च में शमी के खिलाफ विवाहेत्तर संबंध रखने, घरेलू हिंसा, रेप और हत्या की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। शमी और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल शमी डेल्ही डेयर डेविल्स टीम की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं।