Big Change in UP Jails: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में प्रदेश की जेलों को लेकर बड़ा बदलाव करने का फैसला किया गया है। सूबे की योगी सरकार ने 1941 से बने ब्रिटिश शासन के समय से चले आ रहे जेल मैन्युअल में बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत अब काला पानी की सजा को खत्म कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वेब पोर्टल यूपी तक से बातचीत करते हुए जेल मैन्युअल में हुए बदलाओं के बारे में बताया है। उन्होंने इस बदलाव में महिला कैदियों का विशेष ध्यान रखा है।

जेलमंत्री ने बताया महिलाओं के अलावा जो बच्चे जेल में पैदा होते हैं उनका भी विशेष ध्यान रखे जाने की व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन ऐसे बच्चों की 6 साल तक देखभाल करेगा। इसके बाद उनके परिजन अगर बच्चे को ले जाना चाहते हैं तो ले जा सकते हैं। इसके अलावा जेलों में बंद कैदियों को भी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। जब इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या मोबाइल की व्यवस्था भी होगी तो उन्होंने हंसते हुए कहा नहीं, लेकिन व्यवस्थाएं बहुत हैं बदलाव बड़े स्तर पर किए जाने हैं लागू होने के बाद इन पर डिटेल में बात होगी।

महिला कैदियों (Female Prisoners) को मिलेंगी सुविधाएं

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी इस बदलाव में व्यवस्था की है। जेल में बंद महिलाओं को अब साबुन, तेल, शैंपू, तेल आदि दिए जाएंगे इसके अलावा उन्हें टूथ ब्रश, पेस्ट जैसी चीजें की व्यवस्था की जाएगी जिन्हें जरूरत होगी वो खरीद सकते हैं। व्रत आदि को ध्यान में रखते हुए उनकी व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा जिन महिलाओं के पास छोटे बच्चे हैं उनके लिए नर्सरी की व्यवस्था की जाएगी। अगर बच्चा स्कूल जाने लायक है तो मां की इच्छा के मुताबिक उसे स्कूल भेजा जाएगा।

पुलिस कर्मियों (Police) के हथियारों (Weapons) में भी किया बदलाव

योगी सरकार ने जेल में तैनात पुलिस कर्मियों के हथियारों को भी बदलने के आदेश दिए हैं। अब वो 303 वाली रायफल की जगह 9 एमएम पिस्टल के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा इंसास रायफल और कार्बाइन भी तैनात पुलिसकर्मियों को दी जाएंगी। इसके साथ ही दंगा रोधी उपकरण जैसे वाटर कैनन, आंसू गैस, पेपर बॉल गन और शॉक पैटर्न भी मुहैया करवाई जाएगी इसके आलावा अत्याधुनिक हथियारों की व्यवस्था की जा रही है। अब कैदियों की रिहाई के लिए पहले की तरह इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिजिटल माध्यम से कोर्ट से रिहाई के आदेश और ई-ऑथेंटिकेटेड कॉपी को सही मानकर कैदियों की जल्द से जल्द रिहाई की जाएगी। उन्हें इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बच्चों (Children) के लिए भी जेल (Jail) में होंगी सुविधाएं

योगी सरकार के नए मैनुअल के तहत जेल में मां के पास रहने वाले 6 साल तक के बच्चों के लिए कई सुविधाएं दी गईं हैं। जेलों में पैदा होने वाले बच्चों के नामकरण की भी व्यवस्था होगी। यहां इन बच्चों के देखभाल की पूरी व्यवस्था होगी। इनकी शिक्षा-दीक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा और मनोरंजन की सुविधाएं होंगी। बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा होगी। वहीं युवा कैदियों के लिए उन्हें स्किल्ड बनाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देकर बाहर भेजना है ताकि वो दोबारा अपराध न करें और इस ट्रेनिंग की मदद से बाहर आने पर रोजगार पाएं और बांटे।

जेल में शाम को कैदियों (Prisoners) को मिलेगी चाय और बिस्कुट

योगी सरकार ने इस परिवर्तन में जेलों के कैदियों को अब शाम को चाय और बिस्कुट की व्यवस्था की है। जेलों में बंद कैदियों को अब एनजीओ के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा और उन्हें स्किल्ड ट्रेनिंग दिलवाई जाएंगी। इसके अलावा जेलों से अब लालटेन हटाई जाएगी। इसके अलावा अब जेलों में कोई भी कैदी नंगे पांव नजर नहीं आएगा क्योंकि योगी सरकार ने नए मैनुअल में कैदियों की चप्पलें भी शामिल कर रखी हैं।