अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। नोएडा में रहने वाले लोगों को आने वाले समय में पावर कट का सामना नहीं करना होगा। बिजली विभाग में आरडीएसएस के तहत सुधार कार्य के लिए 1,633 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। केंद्र ने इस योजना के लिए 1,313 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मंजूर किया है। इस रकम का इस्तेमाल नए सब स्टेशन बनाने, नेटवर्क में सुधार, नए ट्रांसफॉर्मर और भूमिगत केबल बिछाने के लिए किया जाएगा।
RDSS योजना को केंद्र की मंजूरी
केंद्र सरकार ने नोएडा में बिजली के सिस्टम को सुधारने के लिए पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) को मंजूर कर दिया है। दरअसल केंद्र सरकार की सिस्टम अपग्रेडेशन को लेकर एससीएडीए (SCADA) योजना है। इसमें मुख्य कार्य बिजली वितरण नेटवर्क की निगरानी और नियंत्रण करना है। यह सिस्टम सबस्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर काम करता है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार को 1633 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। ऊर्जा मंत्रालय ने 9 सितंबर को हुई बैठक में आरडीएसएस की निगरानी समिति ने 1,313.50 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी।
अगले साल शुरू होगा काम
बिजली विभाग की ओर से इस योजना को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों को मुताबिक केंद्र की ओर से जो राशि मंजूर की गई है उसमें 892.28 करोड़ रुपये सिस्टम अपग्रेडेशन, 396.38 करोड़ रुपये एससीएडीए कार्य और 24.84 करोड़ रुपये स्मार्ट तकनीक पर खर्च किए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जएगी। अगले साल की शुरुआत में काम शुरू किया जा सकता है।