दिल्ली में अब मुफ्त बिजली केवल उन्हीं को मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे। दिल्ली सरकार ने बिजली पर चल रही अपनी सबसिडी योजना में बदलाव कर दिया है। अब तक दिल्ली सरकार सभी को दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देती है और 201 से 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर रियायत (सबसिडी) देती है। लेकिन एक अक्तूबर से यह सुविधा केवल उन्हीं को मिलेगी जो आवेदन करेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में की।

उन्होंने कहा-दिल्लीवालों की मांग पर सरकार ने यह फैसला किया है कि एक अक्तूबर से केवल मांगने वालों को ही बिजली पर सबसिडी मिलेगी। इसके लिए आवेदन करना होगा। सबसिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने दिल्लीवालों की मांग पर यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ लोगों की मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं। उनकी मांग थी कि उन्हें सबसिडी लेने या छोड़ने का विकल्प दिया जाए।

लिहाजा बिजली पर सबसिडी के लिए बुधवार से आवेदन शुरू हो रहा है। जो लोग जिस महीने में आवेदन करेंगे, उनको उसी महीने से सबसिडी मिलेगी। साथ ही, सबको हर साल एक बार फार्म भरकर सबसिडी मांगनी पड़ेगी, ताकि जिनको सबसिडी नहीं चाहिए, उनको सबसिडी छोड़ने का एक मौका मिल सके। केजरीवाल ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग बिजली का बिल दे सकते हैं, वो बिल देंगे और जिनको जरूरत नहीं है, वो अपनी सबसिडी छोड़ देंगे।