महाराष्ट्र में जैसे-जैसे सियासी संकट गहराता जा रहा है मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की चिंता बढ़ती ही जा रही है। बागी विधायकों को मनाने की हर कोशिश फेल होते देख अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मोर्चा संभाला है। रश्मि ठाकरे अब बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क करके उन्हें मनाने की बात कर रही हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे भी गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों को मनाने के लिए लगातार मैसेज कर रहे हैं ।

इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना नेताओं के साथ एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में प्रस्तावों को पारित किया और चुनाव आयोग (ईसी) को किसी अन्य राजनीतिक संगठन या गुट को शिवसेना और इसके संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम का उपयोग करने से रोकने के लिए अपील की है।

21 जून से शुरु हुआ है सियासी ड्रामा
महाराष्ट्र में जारी इस सियासी घमासान की शुरुआत 21 जून की सुबह हुई जब शिवसेना के मंत्री और कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे ने कुछ विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार से विद्रोह करते हुए सूरत शिफ्ट हो गए थे। बाद में एकनाथ शिंदे बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी चले गए। ये बागी विधायक जो कई विधायकों के साथ एमएलसी चुनाव परिणाम के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार की कनेक्टिविटी से दूर हो गए थे। वे फिलहाल गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। तब से निर्दलीय समेत कई विधायक बागी खेमे में शामिल हो चुके हैं।

संजय राउत ने दी बागी विधायकों को धमकी
बागी विधायकों को शिवसेना संजय राउत का चैलेंज। संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, कब तक छीपोगे गोहाती में..
आना हि पडेगा.. चौपाटी में.. संजय राउत का ये ट्वीट एक तरह से कल वाले बयान ‘शिवसेना में आग है’ को एक कदम आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। संजय राउत लगातार बयानबाजी कर रहे हैं बागी विधायकों को लेकर वो धमकियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिंदे गुट के MLAs ने इस्तीफा दिया तो सरकार गिर जाएगी
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल ताकत 288 है और विश्वास मत की स्थिति में बहुमत 144 है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 169 सीटें हैं। यदि शिंदे के नेतृत्व वाले विधायक इस्तीफा देते हैं, तो महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ताकत बहुमत के निशान से नीचे आ जाएगी, जिससे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी।