MCD Elections: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। इसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। वहीं मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2022 है।

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने एमसीडी अधिनियम (MCD Act)) के तहत शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को नवनिर्वाचित नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी थी। यह प्रस्ताव एमसीडी आयुक्त की ओर से 12 दिसंबर को शहरी विकास विभाग को भेजा गया था। इसमें एमसीडी की पहली बैठक बुलाने के लिए एलजी से मंजूरी मांगी गई थी।

वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ शहरी विकास और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस फाइल को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद 15 दिसंबर को उपराज्यपाल ने इस फाइल को अपनी मंजूरी दी थी।

बता दें, दिल्ली नगर निगम अधिनियम के मुताबिक, MCD की हर साल होने वाली बैठक में सभी पार्षदों में एक सदस्य को मेयर चुना जाता है, जबकि एक अन्य सदस्य को डिप्टी मेयर चुना जाता है। मेयर के इस चुनाव के लिए एलजी की ओर से एक पार्षद पीठासीन अधिकारी के तौर पर भी चुना जाएगा, जो मेयर के चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं हो सकता। दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार मेयर के चुनाव के लिए सभी पार्षद, दिल्ली से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी वोट कर सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा के सदस्यों में से 1/5 सदस्यों को हर साल बारी-बारी से अध्यक्ष की ओर से नामित किया जाता है। वहीं 10 व्यक्तियों को एल्डरमैन के तौर पर एलजी की ओर से नामित किया जाएगा (हालांकि मेयर चुनाव में इनके पास वोटिंग अधिकार नहीं होते)।

आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जमाया था कब्जा

बता दें, दिल्ली में हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने जहां 134 सीटों पर कब्जा जमाया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस पार्टी को नौ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। तीन सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की।