उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (8 अगस्त) को राज्य के 10 जिलाधिकारियों और 6 एसएसपी व एसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी सुबह 9:30 बजे अपने कार्यालय में हाजिर नहीं थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दे रखा है कि वे रोजाना सुबह जनता दरबार लगाएं।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह 9:30 बजे डीएम और अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान 10 जिलाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। ऐसे में उन्हें गैरहाजिर रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

प्रवक्ता के मुताबिक, गैरहाजिर रहने वाले सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी गई है।

Bihar News Today, 09 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों के कार्यालय के अलावा एसएसपी और एसपी के ऑफिसों का भी औचक निरीक्षण किया गया। यह औचक निरीक्षण डीजीपी ऑफिस द्वारा कराया गया, जिसमें 6 एसएसपी व एसपी गैरहाजिर मिले।

[bc_video video_id=”6069768054001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सूत्रों का कहना हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस तरह का औचक निरीक्षण रोजाना करने के निर्देश दिए हैं। इससे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।