उत्तरी दिल्ली के तीमारपुर में पतंग के मांझे से गला कटने के कारण 21 साल के एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक किसी घरेलू काम के लिए बाहर निकला था। इस दौरान उसका गला पतंग के मांझे से कट गया। इससे वह जान गंवा बैठा। परिजनों ने बताया कि वे अपने बेटे की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे, लेकिन इस हादसे ने उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए।

यह है पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक, योगराज कॉलोनी में रहने वाला रवि किशोर बादली इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करता था। सोमवार (1 अप्रैल) को रवि अपने घर पर ही था। उस दौरान पिता ने उसे कूलर की घास लाने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि रवि घर से बाहर निकला तो रास्ते में मांझे की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।

गर्मी के चलते शुरू करना चाहते थे कूलर : रवि के पिता ने बताया कि गर्मी काफी बढ़ गई है। ऐसे में मैंने रवि से कूलर की घास लाने के लिए कहा था, जिससे हम उसे चला सकें। कुछ देर बाद पुलिस ने रवि की मौत होने की सूचना दी।

National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

सड़क पर पड़ी मिली बाइक : पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने रवि की बाइक निरंकारी कॉलोनी में सड़क पर गिरी हुई देखी थी। वे मौके पर पहुंचे तो युवक के घायल होने का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल :  घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने रवि को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह मांझे से गला कटने के बाद ज्यादा खून बहने को बताया है।

 

पूरी दिल्ली में बैन है चीनी मांझा : रवि के परिजनों का आरोप है कि चीनी मांझे के कारण ही उसकी मौत हुई। भाई गोविंद का कहना है कि चीनी मांझा के अलावा क्या और कोई मांझा है, जो किसी की जान ले सकता है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने चीनी मांझे की खरीद और बिक्री को 2016 में पूरी तरह से बैन कर दिया था। ऐसे में बैन चीनी मांझा शहर में कैसे बिक रहा है और इससे लोगों की जान जा रही है। इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।