नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। नॉलेज पार्क 2 स्थित एक्सपो सेंटर में चार दिनों का टेक्सटाइल इवेंट होने जा रहा है। बुधवार से शुरू होने वाले इस इवेंट के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। फरवरी महीने में ऐसा दूसरी बार है जब नॉलेज पार्क के इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन और एडवाइजरी लागू की गई है। चूंकि ग्रेटर नोएडा में करीब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं, इस वजह से ये एडवाइजरी जारी की है ताकि जाम में लोगों को फंसना न पड़े।
नॉलेज पार्क 2 में लगने जा रहे भारत टैक्स 2025 का उद्घाटन आज केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे। डीसीपी लखन सिंह यादव ने इस को लेकर कहा है कि एक्सपो में आने वाले वीवीआईपी और आम लोगों के आने की वजह से आयोजन स्थल के आसपास ट्रैफिक पर अच्छा खासा दबाव बढ़ने वाला है। ऐसे में अगर ट्रैफिक दबाव बढ़ता है तो एक्सपो सेंटर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पार्किंग के लिए हैं अलग व्यवस्था
डीसीपी यादव के अनुसार नॉलेज पार्क के नासा ग्राउंड में लोगों के लिए अलग से वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों के आगा गमन की सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर पुलिस वालों को भी तैनात किया जाएगा। इसी महीने 1 फरवरी को एक्सपो सेंटर में प्रिंट पैक इंडिया इवेंट के लिए पांच दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की घोषणा की गई थी। इवेंट में लगभग 10,000 से 15,000 लोग शामिल हुए थे।
यूपी में महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही योगी सरकार, रजिस्ट्री पर मिल सकती है इतनी छूट
भारत टैक्सटाइल 2025 का सबसे बड़ा वैश्विक कपड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री की विविधता, पैमाने और क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बन सकता है। इस साल के आयोजन में करीब 5000 से अधिक प्रदर्शक, 110 से अधिक देशों के 6000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के साथ ही 1.2 लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।