शहरों में कुत्ता पालने का शौक लोगों को भारी पड़ रहा है। इसको लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों में लोग कुत्ता पालने को स्टेटस सिंबल बना लिए हैं, लेकिन पड़ोसियों की परेशानियों की अनदेखी कर रहे हैं। रविवार को नोएडा की एक सोसायटी में पालतू कुत्ते को लेकर पड़ोसियों से जमकर मारपीट हुई।

पड़ोसियों के साथ थाने पहुंचा पीड़ित

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-1 सोसायटी में एक दंपति अपने पालतू कुत्ते को मुंह पर बिना मजल (Muzzle) लगाए ले जा रहे थे। पड़ोसियों ने विरोध किया तो वे लड़ने लगे। इसके बाद दंपति ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पास में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से सोसायटी के लोगों में काफी गुस्सा है।
बाद में पीड़ित व्यक्ति ने सोसायटी के अन्य लोगों के साथ स्थानीय बिसरख थाने पर जाकर घटना की शिकायत की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा था

कुछ दिन पहले लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जाने पर भी मारपीट हुई थी। सोसायटी में कई बार पालतू कुत्तों ने लिफ्ट के अंदर ही काट लिया। हाल ही में लिफ्ट में महिला के साथ जा रहा कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। मामले में पुलिस को भी बुलानी पड़ी थी।

कुछ महीने पहले तमिलनाडु के चेन्नई के रायपुरम इलाके में आवारा कुत्ते ने एक साथ 29 लोगों को काट लिया। बाद में घटना से नाराज लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। घटना उत्तरी चेन्नई के कॉमर्शियल एरिया रायपुरम में जीए रोड पर हुई थी। घायलों में 10 स्कूली छात्र भी थे। कई लोग कुत्ते से बचने के लिए भागने की वजह से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सड़क पर पड़े कुत्ते ने अचानक पैदल चलने वालों पर हमला कर दिया और उनकी टखनों और पैरों को काट लिया।