इंजीनियरिंग की कोचिंग चलाने वाली FIITJEE पर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोचिंग के मालिक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों को जब्त करते हुए उसमें मौजूद 11 करोड़ से अधिक की धनराशि भी जब्त कर ली है। इस पूरे मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने कहा कि अभी भी जांच चल रही है। आने वाले दिनों में हो सकता है कि इस मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
ग्रेटर नोएडा के ओमेगा 2 में रहने वाले मनोज सिंह की शिकायत पर नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में बीते 24 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सिंह ने ये केस अपनी बेटे के एडमिशन को लेकर कराया था। उन्होंने अपनी बेटी का FIITJEE कोचिंग संस्थान में चार साल के कोर्स में दाखिला कराया था।
पुलिस जांच के दौरान कुछ अन्य लोगों की भी हो सकती है गिरफ्तारी
सिंह द्वारा कोचिंग के खिलाफ की गई एफआईआर में बताया गया कि बेटी की पढ़ाई के लिए उनसे 2.90 लाख रुपये लिए। इसके लिए सिंह ने 2.80 लाख रुपये चेक के जरिए भुगतान किए। लेकिन इसी बीच बीते 21 जनवरी को उनके पास मैसेज आया कि ग्रेटर नोएडा स्थित कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया है। इसके पीछे की वजह बताई गई कि यहां से सभी शिक्षक चले गए हैं।
अपने बयानों को लेकर तीन दिन के अंदर दें जवाब, BJP ने अनिल विज को जारी किया कारण बताओ नोटिस
मनोज सिंह द्वारा FIITJEE कोचिंग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)(धोखाधड़ी) और 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की कराई है। पुलिस अधिकारी कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शिकायत में नामजद अन्य लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।
शिक्षकों को नहीं मिल रहा था वेतन
वहीं इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस की मानें तो नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने कोचिंग के संचालक पर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि गोयल के पास बैंकों में कुल 172 चालू खाते और 12 बचत खाते थे। इसको लेकर नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘उपरोक्त खातों में से, 12 बैंक खातों की जानकारी अब तक बैंक द्वारा साझा की गई है, जिसमें मौजूद लगभग 11,11,12,987 रुपये मिले हैं। ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम टीम द्वारा उपरोक्त 12 बैंक खातों में जमा कुल 11,11,12,987 रुपये की राशि को फ्रीज कर दिया गया है।’ जानकारी के अनुसार कोचिंग द्वारा शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा था जिसको लेकर उन्होंने सामुहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था।