‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपए जीतने का लालच देकर सेक्टर-58 में रहने वाली महिला से करीब 37 हजार रुपए ठग लिए गए। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने केबीसी के सेट से लेकर सोनी टीवी के फर्जी वीडियो तक का सहारा लिया। साथ ही आरोपियों ने लाखों रुपए नकद रखे होने का भी वीडियो बनाकर भेजा। उन्होंने 25 लाख रुपए भेजने के एवज में पीड़िता से टैक्स के रूप में दो किस्तों में 37200 रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। सब्जी बेचकर अपना परिवार पालने वाली पीड़िता ने 25 लाख रुपए के झांसे में आकर पड़ोसियों से दो-चार हजार रुपए उधार लेकर ठगों को दे दिए। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी की शिकार हुर्इं महिला समीना खातून सेक्टर-58 स्थित बिशनपुरा में रहती हैं। समीना के पास 29 नवंबर को कौन बनेगा करोड़पति के नाम से एक वॉट्सएप मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि आपके नंबर को केबीसी महाकरोड़पति एपिसोड के लिए 25 नंबरों में से चुना गया है। इसके लिए आपको 25 लाख रुपए मिलेंगे। इसी के साथ एक वीडियो भी भेजा गया, जिसमें केबीसी के एक एपिसोड के साथ समीना के फोन नंबर को टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया था।
समीना की सातवीं में पढ़ने वाली बेटी ने बताया कि जब भी ठगों से फोन पर बात हुई, उन्होंने हर बार लकी ड्रॉ वाले इनाम की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही। ऐसा करने पर वे इनाम रद्द होने की बात करते थे। इसके अलावा उन्होंने केबीसी के शूटिंग सेट से लेकर उस आॅफिस तक का वीडियो भेजा, जहां करोड़ों रुपए रखे दिखाई दे रहे थे। इसी रकम को देखकर समीना और उनकी बेटी झांसे में आ गर्इं। पीड़िता के मुताबिक, इनाम के लालच में आकर वह कई सालों से बचाए रुपए भी देने को तैयार हो गई।
पड़ोसियों से उधार लेकर और इधर-उधर से उन्होंने करीब 37 हजार रुपए जुटाए और इस रकम को ठगों के बताए बैंक खाते में जमा करा दिया। रकम जमा कराने के बाद आरोपियों के मोबाइल बंद मिलने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। थाना सेक्टर-58 के एसएचओ पंकज राय ने बताया कि मामला दर्ज कर ठगों के नंबरों की जांच की जा रही है।