दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में आवारा और पालतू कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुकी हैं। आम लोगों के लिए अब सड़कों पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में अब तक 1 लाख 15 हजार से अधिक लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। अकेले अगस्त महीने में ही 14,125 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यानी हर घंटे औसतन 20 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं।

जनवरी से अगस्त तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में सबसे अधिक 15,961 मामले सामने आए, जबकि अगस्त में यह संख्या कुछ कम होकर 14,125 रही। बावजूद इसके, काटने की घटनाओं में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं आई है। विशेष बात यह है कि इन मामलों में अधिकांश घटनाएं आवारा कुत्तों द्वारा की गई हैं, लेकिन पालतू कुत्तों का आंकड़ा भी चिंताजनक है। जिले में सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों सहित कुल 44 स्थानों पर एंटी रेबीज टीके की सुविधा उपलब्ध है। मुख्य फार्मासिस्ट डाक्टर गीरेंद्र चौहान ने बताया कि हर दिन 400 से अधिक लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं।

34 इलाकों को किया गया चिह्नित

बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 34 स्थानों को कुत्ता काटने के ‘हाटस्पाट’ के रूप में चिह्नित किया है। पिछले वर्ष यह संख्या 20 थी। इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बिसरख, दनकौर, जेवर सहित कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं।

गौतम बुद्ध नगर के नोएडा समेत जिले के प्रमुख क्षेत्रों में भंगेल, सेक्टर-110, सेक्टर-130, नंगली वाजिदपुर, बिसरख गांव, हल्दौनी, अट्टा फतेहपुर, ओमिक्रोन-1, 2, 3, जेवर बाजार, रबुपुरा, फलेदा, थोरा आदि संख्या ज्यादा आई है।

आठ महीने में 1500 ड्राइविंग लाइसेंस हुए सस्पेंड, यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्ती

अगस्त में 2,984 मामले पालतू कुत्तों द्वारा काटने के दर्ज हुए, जिससे यह साफ होता है कि लोग अपने पालतू जानवरों पर भी पर्याप्त नियंत्रण नहीं रख पा रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि पालतू कुत्तों का अनरजिस्टर्ड होना, समय पर टीकाकरण न होना और प्रशिक्षण की कमी इसके पीछे बड़ी वजह हैं।

महीने के हिसाब से आवारा कुत्ते और पालतू कुत्ते के कुल मामले

महीना – आवारा कुत्ते – पालतू कुत्ते – कुल मामले

जनवरी 9,383 – 3,124 – 12,507

फरवरी 10,175 – 4,662 – 14,837

मार्च 11,599 – 2,463 – 14,062

अप्रैल 10,925 – 3,267 – 14,192

मई 10,632 – 2,958 – 13,590

जून 10,646 – 2,815 – 14,461

जुलाई 10,394 – 5,567 – 15,961

अगस्त 11,141 – 2,984 – 14,125