दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मच गई लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह बैग एक यात्री का है जिसे वह भूल कर छोड़ गया था। मामले में यात्री ने कहा है कि वह उसका ही बैग है जिसे वह र्टिमनल तीन के बाहर भूल गया था। अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि बैग में एक लैपटॉप, चार्जर, कुछ खिलौने और कपड़े थे। उन्होंने यह भी बताया कि बैग में आरडीएक्स या कोई और विस्फोटक नहीं था। यह घटना गुरुवार (31 अक्टूबर) की देर रात को घटी थी। वहीं बैग को अधिकारियों द्वारा उस पर दावा करने वाले यात्री की मौजूदगी में खोला गया।

बैग में अन्य चीजों के साथ मिले लैपटॉपः सूत्रों ने बताया कि बैग का दावा करने वाला शाहिद हुसैन नामक शख्स ने हवाई अड्डा प्राधिकारियों से सम्पर्क किया। उसने बैग इससे लगभग 16 घंटे पहले कथित रूप से भूल कर छोड़ दिया था। हुसैन ने बताया कि वह स्पाइसजेट के एक विमान से मुम्बई से आया था और बैग इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार देर रात र्टिमनल-3 के बाहर भूल गया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि व्यक्ति ने संयुक्त जांच दल के अधिकारियों को बताया कि बैग में अन्य चीजों के अलावा एक लैपटॉप भी है।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बैग के मिलते ही उसे एकांत निगरानी में रखा गयाः जांच अधिकारियों ने व्यक्ति को एक एकांत स्थान पर ले गए जहां काले रंग के ट्राली बैग को एक बम डिस्पोजल कंटेनर के भीतर रखा गया। शुरूआत में बैग में आरडीएक्स होने की आशंका होने पर संवेदनशील हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था में खलबली मच गई। इस संबंध में संदेह और बढ़ गया क्योंकि आगमन र्टिमनल के बाहर जिस स्थान पर बैग रखा हुआ था वहां सीसीटीवी कवरेज कम था। बता दें कि काले रंग के बैग को सबसे पहले सीआईएसएफ के एक कर्मी ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे देखा और उसे सीआईएसएफ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम विशेषज्ञों और फारेंसिक कर्मियों ने एकांत स्थान पर निगरानी में रखा।

बैग में ‘आरडीएक्स’ होने की खबर आई थीः बैग मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) संजय भाटिया ने कहा था, ‘सीआईएसएफ की मदद से बैग को वहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया। अभी तक उसे खोला नहीं गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके भीतर बिजली के तार हैं। हमने हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।’ सूत्रों ने पहले कहा था कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि बैग में ‘आरडीएक्स’ हो सकता है। इसकी जांच विस्फोटक डिटेक्टर से की गई। बाद में एक खोजी कुत्ते की मदद से भी जांच की गई। वहीं मामले में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा क्षेत्र) एम. ए गणपति ने कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोटक ‘आरडीएक्स’ है।

बैग में ‘आरडीएक्स’ की खबर से विमाने भी प्रभावितः मामले में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक गणपति ने कहा, था ‘यह कुछ भी हो सकता है और शुरुआती कयास गलत हो सकते हैं। अभी इसे ‘आरडीएक्स’ बताना बेहद जल्दबाजी होगी। हमें अंतिम आकलन रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।’ दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली थी। इस बीच, विमानन कंपनियों से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि बैग मिलने के बाद कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि थोड़े समय के लिए आगमन र्टिमनल से लोगों को बाहर जाने से रोक भी दिया गया था।

पूरी जांच के बाद सेवा हुई बहालः अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पूरी तरह से जांच की, जिसके बाद सुबह करीब चार बजे यात्रियों की आवाजाही बहाल की गई। उन्होंने यह भी बताया कि सीआईएसएफ और पुलिस ने मानक प्रक्रिया के तहत वहां सुरक्षा बढ़ा दी थी। दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन र्टिमनल हैं और र्टिमनल तीन से घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होती हैं।