देश में दिवाली का त्यौहार आने वाला है इसे देखते हुए सरकार सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के कदम उठा रही है। इसी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के चार प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को कम रखने के लिए, शुक्रवार से फ्लेटफार्म टिकट बंद करने जा रही है। इस दौरान यात्रियों को उनके रिश्तेदार, दोस्त आदि के उनेक साथ उन्हें ट्रेन में बिठाने नहीं जा सकेगें। टिकट जांच की व्यवस्था और भी ज्यादा शख्त कर दिया गया है।
25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी: नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 25 से 27 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों की मदद के लिए उन्हें स्टेशन पर छोड़ने आएंगे लेकिन बाकि लोगों को कोई छूट नहीं दिया जाएगा। यदि जांच के दौरान कोईं पकड़ा जाता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े गए तो क्या हैं नियम: यदि आप जानबूझ कर या भूल से प्लेटफार्म टिकट नहीं खरीदते है और रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आपको पकड़ लेता है तो आप पर 250 रुपये का फाइन लगाया जाएगा। साथ ही उस प्लेटफॉर्म पर जो आखिरी ट्रेन आई है, वो ट्रेन जहां से बनती है उसके किराया का दोगुना दाम आपसे रेलवे आर्थिक दंड के रूप में लिया जाएगा।
