Jaisalmer Bus Fire: राजस्‍थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर को जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से झुलस गए। इस अग्निकांड में अपनों को खोने वाले लोगों ने दर्द बयां किया है। अपने छोटे भाई को खोने वाले व्यक्ति ने कहा, “हमें इसके बारे में कल पता चला जब उसका फोन लगातार बंद आ रहा था। वह जैसलमेर से जोधपुर जा रहा था। वह दिवाली के लिए घर आ रहा था। वह मेरा छोटा भाई था।”

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “मुख्यमंत्री हमारी बातें क्यों नहीं सुन रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टर नहीं पहुंचे है। कोई कह रहा है कि गाड़ी मोडिफाइड की हुई थी। जनहानि हमें हुई है। हमारे लोग गुजर गए और डॉक्टर 11 बजे आएंगे। परिवार के सदस्य शोक में हैं और कोई नहीं जानता कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं। आप मुझसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, आपको अंदर जाकर भी पूछना चाहिए कि डॉक्टर अभी तक यहां क्यों नहीं आए हैं। डीएनए टेस्ट सुबह 11 बजे क्यों किया जाएगा? पूरा सिस्टम अपराधियों के लिए आधी रात को भी जाग जाता है, लेकिन आम आदमी के लिए यहां अस्पताल में कोई नहीं है। मैंने अपना भाई खो दिया है। आप नहीं देख रहे हैं कि हम सब किस दौर से गुजर रहे हैं।”

अपने रिश्तेदार को खोने वाले संजय ने कहा, “वो जैसलमेर से जोधपुर की तरफ आ रहे थे। उनकी दिवाली की छुट्टी थी और वो आ रहे थे। बाद में पता चला की गाड़ी जल गई थी। 10 बजे के आसपास हमें इस बात का पता चला। हम महात्मा गांधी अस्पताल आए। हम सुबह 6 बजे से यहां हैं, लेकिन अभी तक डीएनए टेस्ट नहीं हुआ है।”

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर स्लीपर बस में लगी आग

जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को एक चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि आग ने तेजी से वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूद पड़े। जैसलमेर जिला कलेक्टर ने यात्रियों के परिजनों से मृतकों की पहचान के लिए आगे आने का आग्रह किया है। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कई यात्री 70 फीसदी तक झुलस गए। बस में 57 लोग सवार थे, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने घायलों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्थिति का जायजा लेने के लिए जैसलमेर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना बेहद हृदयविदारक है। मैं इस दुखद दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।”

ये भी पढ़ें: PMO ने किया मुआवजे का ऐलान