Samajwadi MP Afzal Ansari Praises RSS Chief: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो अब काफी चर्चा में हैं। उनके एक बयान की समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने भी तारीफ की है। अंसारी ने कहा, “मोहन भागवत ने कहा कि देश को एकता और भाईचारे की जरूरत है और नफरत का कारोबार बंद होना चाहिए। यह स्वागत योग्य है और मैं उनकी सराहना करता हूं। अन्य धार्मिक नेताओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए।”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की एकता और भाईचारे पर हालिया टिप्पणी का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा, “हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाला आरएसएस से बड़ा कोई संगठन दुनिया में नहीं है। अगर इसके प्रमुख कहते हैं कि हर मंदिर और मजार में शिवलिंग ढूंढ़ने से देश कमजोर होगा, तो इस बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मैं उनके शब्दों का स्वागत करता हूं और दूसरों को भी उनके सकारात्मक संदेश का स्वागत करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के 75 साल में रिटायर होने के सवाल पर मोहन भागवत ने दिया ये जवाब
इस्लाम कोई नया धर्म नहीं – सपा सांसद
सपा सांसद ने जोर देकर कहा कि इस्लाम सदियों से भारत का अभिन्न अंग रहा है और इस तथ्य को भागवत ने भी माना है। उन्होंने कहा, “इस्लाम कोई नया धर्म नहीं है, यह बहुत लंबे समय से भारत में मौजूद है और मोहन भागवत ने इस सच्चाई को स्पष्ट कर दिया है।” अफजल अंसारी ने कहा, “दिल्ली में बैठे आका का कोई परिवार नहीं है और उत्तर प्रदेश में बैठे आका का भी कोई परिवार नहीं है।”
अखिलेश यादव के अवध और मगध वाले बयान की तारीफ की
अफजल अंसारी ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अवध और मगध वाले बयान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बार तेजस्वी ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक महान नेता हैं।
ये भी पढ़ें: संघ प्रचारकों के लिए अजय राय ने किया ‘आपत्तिजनक’ शब्द का इस्तेमाल