बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों को हर कीमत पर बनाये रखने का इरादा जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा कि इस सम्पदा के नुकसान की कीमत पर वह पटना में मेट्रो रेल परियोजना नहीं बनने देंगे। कुमार ने जमानियां में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पटना शहर ऐतिहासिक धरोहर है और पूर्व में इसे पाटलिपुत्र कहा जाता था। वह वहां मेट्रो रेल परियोजना को तब तक मूर्तरूप नहीं लेने देंगे जब तक कोई ऐसी तकनीक ना आ जाए, जो जमीन के अंदर पटरी बिछाने के लिये होने वाली खुदाई से पटना की ऐतिहासिक सम्पदा को सुरक्षित रख सके।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों को अक्षुण्ण रखना उनकी प्राथमिकता है। कुमार ने सम्राट अशोक के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में अब अशोक जयन्ती पर अवकाश रहेगा।