बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की सौगात दी है। उनकी तरफ से एक जनसभा को भी संबोधित किया गया, सीएम नीतीश कुमार भी साथ में मौजूद रहे। उस समय एक वक्त ऐसा भी आया जब नीतीश के एक बयान पर पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पीएम मोदी काफी देर तक हंसते रहे और मंच पर मौजूद दूसरे साथी ताली बजाते रहे।

असल में सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया कि वे अब कहीं भी नहीं जाने वाले हैं। उनकी तरफ से कहा गया कि पिछली बार जब वे यहां आए थे, हम गायब हो गए थे। लेकिन अब हम आपके साथ ही रहने वाले हैं। हम आपके साथ ही रहकर लड़ने वाले हैं। साथ मिलकर काम करेंगे। अब जिस समय नीतीश ये आश्वासन दे रहे थे, पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वे लगातार हंसते रहे और बस नीतीश की तरफ देखते रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही नीतीश कुमार ने फिर पाला बदला है। उनकी तरफ से महागठबंधन को छोड़ फिर एनडीए का साथ पकड़ा गया है। उनकी तरफ से अब लगातार कहा जा रहा है कि वे अब कहीं नहीं जाने वाले हैं, अंतिम सांस तक यहीं रहेंगे। लेकिन उनके यही आश्वासन ना विपक्ष को गले नहीं उतर रहे हैं और ना ही बीजेपी ज्यादा कुछ इस पर बोल रही है।

बड़ी बात ये भी है कि तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी की चुटकी ले रहे हैं। उनकी तरफ से पीएम मोदी से भी पूछ लिया गया है कि क्या वे गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे। अब इसी वजह से बीजेपी का खेमा भी कुछ परेशान बताया जाता है, लेकिन नीतीश लगातार उसी चिंता को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।