RJD MP Misa Bharti Attack Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वह अपनी उम्र को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच, आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार को टारगेट किया है। मीसा भारती ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार पर नीतीश कुमार की पकड़ कमजोर हो गई है। हर दिन आरजेडी कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है। मीसा भारती ने कहा कि जनता के साथ जिस तरह की घटनाएं घट रही हैं। उसको राष्ट्रीय जनता दल हमेशा मीडिया के सामने रख रहा है।
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि आरजेडी जनता के साथ हो रही घटनाओं को सबके सामने रखती है। जब भी कोई घटना होती है तो 20 साल पहले की आरजेडी सरकार को बार-बार दोषी ठहराया जाता है लेकिन आप (नीतीश कुमार) सरकार में हैं, सब आपके अधीन हैं। नीतीश कुमार को इन सब पर गौर करना चाहिए।
बंगाल में एक छात्र की पिटाई पर मीसा भारती की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल में एक बिहार छात्र की कथित पिटाई की घटना पर राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने कहा कि हम सबने सोशल मीडिया पर देखा। आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने इसका संज्ञान लिया और उन्होंने वहां लोगों से बात की। हमें पता चला कि इस पर कार्रवाई भी हुई है। ऐसी घटना किसी भी जगह पर नहीं होनी चाहिए।
राजनीति में उम्र के सवाल पर क्या बोलीं मीसा भारती
नीतीश कुमार के उम्र को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। मीसा भारती ने कहा कि पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके दल का अंदरूनी मामला है। राजनीति में कोई उम्र नहीं होती है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के लिए भले ही उम्र तय कर दी है। यह उनके दल का मामला है। नीतीश कुमर खुद ही बताएंगे। बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता पोस्ट की थी। इसका शीर्षक बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए था।