बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य की महिलाओं से अपील की कि वे एक अप्रैल के बाद देसी शराब की भट्टियों को तबाह करने से न हिचकें। बता दें कि इसी तारीख से राज्य में पूर्ण शराबबंदी का एलान किया गया है।
नीतीश कुमार शराबबंदी को सामाजिक आंदोलन बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को एक कैंपेन का एलान किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से कहा, ” जरूरत पड़े तो शराब की भट्टियों को तबाह करने से न चूकें और इसकी शिकायत कॉल सेंटर पर करें।” सीएम के मुताबिक, पटना में एक विशेष सेल का गठन किया जाएगा, जो शराबबंदी को लागू करने की दिशा में काम करेगा। अगर आम जनता को कहीं गैरकानूनी ढंग से शराब बिकते नजर आता है तो वे इस सेल के नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि नीतीश ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगा देंगे।
