प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश में लगे हों लेकिन राजनेताओं में इसके प्रति मोह खत्म होता नहीं दिख रहा। योगी सरकार में मतस्व विभाग के मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पैर को कीचड़ से बचाने के लिए उनके आगे रेड कार्पेट की जगह बोरियां बिछाई जा रही हैं।

बता दें कि यह वीडियो यूपी के गाजियाबाद का है। जहां निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक झील का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बारिश के चलते झील तक जाने वाला रास्ता कीचड़ से सना था। ऐसे में संजय निषाद को कीचड़ से बचाने के लिए रेड कार्पेट तो नहीं लेकिन बोरिया बिछाई गईं। खासतौर पर दो कर्मचारियों को इस काम के लिए लगाया गया।

दरअसल गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में मत्स्य विभाग की झील पर बीते सोमवार(4 जून) को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के सामूहिक दुर्घटना बीमा का पत्र सौंपने और जागरुकता संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संजय निषाद के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले जोरदार बारिश हुई। ऐसे में रास्ते में कीचड़ हो गया था।

अपनी कार से जब संजय निषाद मौके पर पहुंचे तो रास्ता बंद होने के चलते उन्हें पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर जाना पड़ा। वहीं कीचड़ होने के चलते मंत्री के आगे-आगे बोरी बिछाई जाती रही और यह सिलसिला उनकी गाड़ी से झील तक तक चलता रहा। इस तरह वो कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। बताया जा रहा है कि कीचड़ से मंत्री का कुर्ता गंदा होने और उन्हें फिसलने से बचाने के लिए ऐसा किया गया।

बता दें कि संजय निषाद को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जगह मिली है। 7 जून 1965 को गोरखपुर में जन्में डॉक्टर संजय निषाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसका गठन उन्होंने साल 2013 में किया था। वे यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। संजय निषाद 2021 में एमएलसी चुने गए थे।

अपने समाज को कहा था गंवार: संजय निषाद अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। हाल ही में संजय निषाद महोबा पहुंचे थे। यहां वो योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मतस्य विभाग के अधिकारियों के संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर मछली पालन करने वाले किसानों का बीमा क्यों नहीं हो रहा? जवाब में अधिकारियों ने कहा कि हमने बहुत समझाया लेकिन किसान इसके बावजूद बीमा नहीं करा रहे हैं। इसपर संजय निषाद ने कहा कि ये गंवार हैं, हम इनको समझाएंगे।