हरियाणा के गुरुग्राम में एनआईए (NIA) की टीम ने छापा मारकर नकली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में 1 करोड़ 20 लाख रुपए के नकली पकड़े गए हैं। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पकड़ी गई सारी करंसी 2 हजार के नोटो की शक्ल में है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जो इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा है।
एनआईए की कार्रवाई: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए को खुफिया सूचना मिली थी कि नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ कुछ लोग मेवात की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना के तहत एनआईए व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें 1 करोड़ 20 लाख की नकली करंसी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बुधवार (29 मई) देर रात करीब की गई थी। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है।
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों की पहचान: बताया जा रहा है कि नकल करंसी मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी गांव नई और कासिम पुत्र फजर निवासी गांव सिंगार जिला नुहं के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी नकली नोटों को मेवात ले जाने की तैयारी में थे।
एनआईए की टीम कर रही पूछताछ: बता दें कि आरोपी दोनों युवकों को एनआईए की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि टीम पता लगाने की कोशिश में है कि इन नकली नोटों को कहां खपाने की तैयारी थी।