दिल्ली में दाखिल होने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर ‘पर्यावरण कर’ लगाए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से अनजान ड्राइवर अपनी गाड़ियों के साथ करीब पांच घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर फंसे रहे जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। जयपुर एवं गुड़गांव से आने वाले वाहनों को सिरहौल टोल प्लाजा, राजीव चौक और दिल्ली की सीमा पर रात 12 बजे रोक लिया गया और उनसे पर्यावरण कर चुकाने को कहा गया।
बहरहाल, गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त मानवीर सिंह ने बताया कि ज्यादातर ड्राइवरों ने दावा किया कि उन्हें उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के बारे में मालूम नहीं है और इस वजह से वे कर नहीं चुका सके।
सिंह ने बताया कि कुछ ड्राइवरों ने इस कदम का विरोध किया जबकि अन्य के पास कर चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। ड्राइवरों ने मुख्य दिल्ली-जयपुर रोड पर अपने वाहन खड़े कर दिए जिससे भारी जाम लग गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गुड़गांव में सिरहौल टोल प्लाजा और राजीव चौक के बीच के रास्ते पर शनिवार सुबह तक वाहनों की भारी भीड़ थी। सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के बाद सुबह करीब पांच बजे जाम हटाया जा सका।