मध्यप्रदेश के भिंड जिले की एक नवविवाहिता ने शादी के बाद ससुराल पहुंची तो वहां टॉयलेट नहीं होने पर नाराज हो गई और तीन दिन बाद ही मायके चली आई। अब उसने ससुराल वालों को साफ बता दिया है कि टॉयलेट बनने के बाद ही वह ससुराल में कदम रखेगी। दूसरी तरफ ससुराल वालों का कहना है कि वे गरीब हैं और इतना पैसा नहीं है कि वह इसे तुरंत बनवा सकें। पत्नी ने चेतावनी दी है कि टॉयलेट नहीं बनवाया तो तलाक दे दूंगी।

मई में हुई थी शादी : भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के ज्ञानेंद्रपुरा गांव निवासी विवेक पवैया की शादी फूप कस्बे की ज्योति के साथ इसी साल 6 मई को धूमधाम से हुई थी। नवविवाहिता जब ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि घर में टॉयलेट नहीं है। इससे वह नाराज हो गई और तीसरे दिन मायके चली गई। जब पति उसे लेने गया तो उसने कहा कि टॉयलेट बनवाओ, तभी चलूंगी। काफी समझाने के बाद भी ज्योति अपनी जिद पर अड़ी है।

National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ससुर ने कहा, गरीब हूं, नहीं है पैसा : पति विवेक ने कई बार ससुराल जाकर पत्नी ज्योति को समझाने का प्रयास किया और उससे बाद में टॉयलेट बनवाने की बात कही, लेकिन ज्योति अपनी बात पर अड़ी हुई है। विवेक ने उससे किराए के घर में रहने का प्रस्ताव रखा तो ज्योति ने कहा कि अपना घर है तो किराए के घर में क्यों रहें। अपने घर में टॉयलेट बनवाइए। उसी में रहेंगे। उसने चेतावनी दी कि टॉयलेट नहीं बनवाए तो वह तलाक दे देगी। विवेक के पिता का कहना है कि वह बहुत गरीब है और टॉयलेट बनवाने के लिए पैसे कमाने के लिए उसे अहमदाबाद मजदूरी करके कमाने जाना होगा।

प्रशासन ने टॉयलेट बनवाने की बात कही : मामले में स्थानीय कलेक्टर छोटे सिंह ने ज्योति को बहादुर महिला बताते हुए कहा कि टॉयलेट बनवाने के लिए शासन से पैसे मिलते हैं, लेकिन पैसे टॉयलेट बनने के बाद ही लाभार्थी के खाते में आएगा। लेकिन अगर वह इतना गरीब है कि टॉयलेट नहीं बनवा सकता है तो उसके घर में टॉयलेट शासन की ओर से बनवाया जाएगा।