पश्चिम बंगाल की एक यूनिवर्सिटी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कैंपस में ही एक नवविवाहित जोड़े को मृत पाया गया। दरअसल पूरा मामला बीरभूम जिले में स्थित विश्व-भारती विश्वविद्यालय परिसर का है। कैंपस परिसर में शनिवार को घटना का खुलासा हुआ, जहां पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को नव- विवाहित जोड़े का शव चीना भवन के पास मिला, जो कैंपस के अंदर ही स्थित है। बता दें कि विश्वभारती विश्वविद्यालय के चीनी भाषा डिपार्टमेंट और संस्कृति विभाग को आमतौर पर चीना भवन के रूप में जाना जाता है।

कौन हैं मृतक: न्यूज एजेंसी पीटीाई के मुताबिक मृतकों के नाम सोमनाथ महतो और अवंतिका है। वहीं सोमनाथ की उम्र 18 जबकि अवंतिका की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक बोलपुर के श्रीनंद हाई स्कूल के छात्र थे और दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी। जानकारी के मुताबिक सोमनाथ इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ था और अवंतिका कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने के लिए आई थीं।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर

पुलिस का क्या है कहना: पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि यह पूरा मामला अभी तक की जांच के मुताबिक आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मामले की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।इस बीच, विश्वभारती विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिर्बान सरकार ने पीटीआई भाषा को बताया कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चीना भवन के पास शव देखे जाने के बाद मामले की जानकारी दी। हम इस मामले की जांच करवाएंगे कि दोनों देर रात कैंपस में कैसे दाखिल हुए थे।

हाल ही में सामने आया था एक और मामला: बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही ऐसा एक और मामला सामने आया था जिसमें एक आदमी और महिला ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि जांच में सामने आया था कि दोनों पिछले तीन सालों में एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में शामिल थे। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर के जैतपुर गांव का था।