UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्चे का खतना करने की रस्म के चक्कर में उसकी जान ही चली गई। मासूम महज डेढ़ महीने का ही था और उसका खतना एक नाई से करवाया गया था लेकिन नाई की एक गलती ने बच्चे की जान ले ली। नाई ने बच्चे की गलत नस काट दी थी, जिसके चलते बच्चे का खून बहने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
दरअसल, यह मामला बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के शिवपुरी नाम के गांव में रहने वाले रफीक नाम के शख्स ने बताया कि उन्होंने अपने पोते का खतना करने के लिए टिसुआ से एक कबीर नाम के नाई को बुलाया था, लेकिन नाई ने खतने के दौरान बच्चे की गलत नस काट दी और खून बहने के चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
नाई ने कही थी खतना करने की बात
बच्चे का नाम अरमान बताया जा रहा है, जिसके परिजन बेहद गरीब हैं। ऐसे में नाई के कहने पर वे उसका खतना करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन नाई ने 11 अगस्त को खतना करने के लिए 500 रुपये का सौदा किया था। उसने खतना तो कर दिया लेकिन गलत नस काट दी। इसके चलते बच्चे काफी खून बह गया।
इसके बाद जब बच्चा बेहोश होने लगा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में बच्चे के पिता शरीफ अहमद का कहना है कि नाई कबीर के खिलाफ फतेहगंज में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं बच्चे के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आरोपी नाई की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों का कहना है कि वह नाई ही बार-बार कह रहा था कि बच्चे का खतना करवा दो। कई बार की जिद के बाद परिजन तैयार हुए थे लेकिन उसने खतना करते वक्त गलत नस काट दी, जिसके चलते खून बहने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।