नए साल के मौके पर बड़ी तादाद में लोग हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं और पहाड़ों की सैर का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं और जाम की स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों के नाम एक अपील जारी की है और कहा है कि वह नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का खासतौर पर ख्याल रखें।

सीएम ने इस दौरान पुलिस से भी एक अपील की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पढ़ा जा रहा है। सीएम ने कहा है कि पुलिस को अगर झूमते हुए (शराब के नशे में) कोई मिलता है तो उसे पुलिस थाने नहीं बल्कि उसकी होटल में सुलाकर आएं।

क्या बोले सीएम?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला में सप्ताह भर चलने वाले ‘विंटर कार्निवल’ का उद्घाटन करते हुए कहा, “पुलिस नशे में धुत्त पर्यटकों को जेल के बजाय वापस होटल में भेजेगी। मैं सभी पर्यटकों से नियमों का पालन करने का आग्रह करता हूं।”

बढ़ रही है भीड़

हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों वाले सप्ताह के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सरकार चाहती है कि यहां पहुंच रहे लोगों का स्वागत किया जाए और यह संख्या अच्छी-ख़ासी होती रहे। वजह हिमाचल में आई बाढ़ के बाद के हालात को माना जा रहा है और सरकार चाहती है कि प्रदेश की आर्थिक हालत दुरुस्त हो।

सीएम सुक्खू ने कहा, “हम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमने भोजनालय, ढाबा और रेस्तरां खोले हैं जो 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक 24 घंटे काम करेंगे। ताकि पर्यटकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।” मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में हर वर्ष कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि 30,000 से अधिक पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया है, जिससे पहाड़ी इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम हुआ, जैसा कि सोशल मीडिया पर देखा गया। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की देखभाल के लिए विशेष उपाय लागू किए हैं।