अगर आप भी न्यू ईयर पर मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। हिमाचल के लाहौल घाटी और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। रोहतांग पास और जालोरी पास को बर्फ़बारी के कारण बंद कर दिया गया है। वहीं अटल टनल भी पूरी तरह ब्लॉक है।
कुल्लू के डीसी तोरूल एस. रवीश ने कहा, ”बर्फबारी के कारण रोहतांग पास का रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा जालोरी पास बर्फबारी के कारण बंद है और अटल टनल मार्ग भी ब्लॉक हो गया है। इसके अलावा 12 लिंक सड़कें भी जिले में बंद हो गई हैं। अटल टनल में बर्फ हटाने का काम लगातार चल रहा है। वहां बर्फ हटाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आवाजाही सुचारू हो सके।”
अगले 2 दिन मौसम रहेगा साफ
हालांकि पहाड़ों पर चार दिन मौसम साफ होने का अनुमान जताया गया है। यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही अटल टनल से आवाजाही शुरू भी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी के बाद हिमाचल में फिर से मौसम का रुख बदलेगा और तीन और चार जनवरी को अच्छी बर्फबारी हो सकती है।
नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले 3 दिन दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल
बता दें कि मनाली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में एक हफ्ते से टूरिस्टों का जमावड़ा लगा हुआ है। टूरिस्ट यहां पर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइक राइडिंग, घुड़सवारी का आनंद भी ले रहे हैं। शिमला में भी नए साल पर खूब ठंड है और करीब 90 फ़ीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं।
शिमला आने वाले टूरिस्ट नारकंडा और कुफरी की ओर जा रहे हैं। अकेले शिमला ही में ही पिछले दो दिनों में 80, 000 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे हैं। 24000 गाड़ियों से यह टूरिस्ट पहुंचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुल्लू और शिमला के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर 6 दिनों में करीब 4 लाख 25 हजार से अधिक टूरिस्ट पर्यटन के लिए पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को टूरिस्टों की संख्या में और वृद्धि होगी। बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं। पढ़ें पहाड़ों में कैसे करें न्यू ईयर सेलिब्रेट, यहां देख लें दिल्ली के पास कौन-कौन से हैं हिल स्टेशन