प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर वार्ड-271 में नगर निगम के चारमंजिला स्कूल की इमारत का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए स्कूल बनाए जाने की जरूरत है, लेकिन दिल्ली सरकार और नगर निगम को इस दिशा में जितना काम करना चाहिए, उसका 10 फीसद काम भी नहीं हो रहा है।

माकन ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में भी दिल्ली में बच्चे टेंट के स्कूलों में पढ़ रहे हैं, इस बात की चिंता न केजरीवाल सरकार और न ही केंद्र की मोदी सरकार को है क्योंकि दोनों पार्टियां मिली हुई हैं।

माकन ने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि कहां पर बिजली-पानी मुफ्त मिल रहा है और दिल्ली का विकास कहां गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने काला धन लाकर 15-15 लाख रुपए सबको देने की बात कही थी, लेकिन क्या किसी को भी 15 लाख रुपए मिले?इस मौके पर हसन अहमद ने कहा कि हम चाहे सत्ता में हों या ना हों, हमेशा लोगों की सेवा करते रहेंगे।