आम आदमी से अलग होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का लगातार विरोध कर रहे योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में ले लिया है।

बताते चलें कि योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद इन दिनों वे अपने स्वराज अभियान में बिजी है, जिसके चलते वे अपने साथियों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे थे।

जंतर मंतर से विरोध प्रदर्शन कर योगेंद्र प्रधानमंत्री आवास की ओर जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं योगेंद्र ने पुलिस पर पिटाई करने और बदसलूकी करने जैसे आरोप लगाए हैं।

योगेंद्र ने अपने ट्विट में लिखा है कि मुझे पीटा गया, मेरे साथ दुव्र्यवहार किया गया, घसीटा गया, धक्का दिया गया और संसद मार्ग थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जय किसान यात्रा के काफिले को कापसहेड़ा बॉर्डर (गुडग़ांव) पर रोक दिया गया था। जिसके रविवार को पैदल ही जंतर-मंतर पर पहुंचे किसानों और नेताओं पर रात में दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

उनके सहयोगी और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने भी ट्विट किया कि पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन पर मैंने गिरफ्तारी की वजह पूछी लेकिन पुलिस का कोई जवाब नहीं मिला।

सोमवार को वो अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर रैली कर रहे थे। रैली में शामिल लोग जब प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने इऩ लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू होने के कारण लोगों को हिरासत में लिया गया है।