दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं अब राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने हैरान कर देने वाली जानकारी दी है। सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इसके कारण उनकी याददाश्त चली गई। हवाला से जुड़े कुछ कागजातों के सम्बन्ध में सत्येन्द्र जैन से ईडी सवाल कर रही थी।

वहीं सत्येन्द्र जैन के याददाश्त वाले जवाब पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भारत रत्न कहकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत-रत्न! हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई।” कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

ट्विटर पर जया दीक्षित नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “याददाश्त चली गई, ये ठीक है। सारी मिठाई और मलाई डकारते वक्त याददाश्त बहुत अच्छी थी और जब हिसाब देने का समय आया तो दिमाग की बत्ती गुल। ईमानदारी का ढ़ोल पीटनेवाले इनके आका को कोई बता दो कि झूठ ही ऐसे रंग बदलता है। वैसे इनकी इस नौटंकी के लिये कौन सा अवार्ड होना चाहिए?” विजय स्वामी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “जो बीमार हैं, जिसकी यादस्त चली गई तो मंत्री पद पर अभी तक क्यों हैं? आत्ममुग्ध बौने इनको हटा क्यों नही रहें हैं?”

वहीं अनिल कुमार शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “जब इनकी याददाश्त ही चली गई तो सर जी को इन्होंने सारे पेपर्स कैसे दिखाए थे और इनको मंत्रिपद से हटाया क्यों नहीं गया?” राजीव कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “याददाश्त चली गई मतलब दिमाग ठीक से काम नही कर रहा। लेकिन सोचने वाली बात ये है की ये कहने के लिए दिमाग कैसे काम करने लगा? ऐसा बोल के मंत्री जी ने खुद ही अपनी जमानत रद्द करवा ली। विनासकाले विपरीत बुद्धि।”

ईडी ने आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया है। सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है और इसपर फैसला कोर्ट 18 जून को सुनाएगा।