दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने सोमवार तड़के अचानक करवट ली है। सुबह तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई इलाकों में भारी जलभराव भी देखने को मिला। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ जगहों पर गाड़ियां भी फंसी नजर आईं।
राजधानी में जलभराव होते ही लोगों का गुस्सा आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग तंज कसते हुए केजरीवाल से सवाल पूछने लगे। लोगों ने कहा कि बधाई हो केजरीवाल जी, आपने दिल्ली को वेनिस बना दिया।
दिल्ली में जलभराव को लेकर यूजर्स के कमेंट-
जलभराव को लेकर केजरीवाल पर तंज कसते हुए लोहित गोयल (@Lohit__Goyal) नाम के यूजर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “केजरीवाल: देखो दिल्ली वालों एकदम वेनिस की फील आ रही है न”।
वहीं, शिव (@shiv_vaghani_13) नाम के यूजर ने आप सरकार के ईमानदारी वाले नारे पर तंज कसते हुए लिखा- “दिल्ली को वेनिस बना दिया, जो कहा वो किया, इमानदार सरकार”। वहीं आदित्य तिवारी (@AdityaT35866479) नाम के यूजर्स ने लिखा- “दिल्ली की मिट्टी खराब कर दी केजरीवाल ने।
अतुल मिश्रा (@Atul_Misra__) नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें एक महिला अपने घर से पानी निकाल रही है। वो लिखते हैं- “आज कल वो एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री दिल्ली में केजरीवाल के स्कूल मॉडल देखने आये हैं, लगे हाथ उनको दिल्ली में फ्री पानी मॉडल भी देखना चाहिए”।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर पेड़ गिरने की सूचना है। कई जगहों पर पेड़ों के उखड़ने से जाम की स्थिति भी आ गई। वहीं प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव हो गया। इस दौरान अंडरपास के नीचे पानी में एक ट्रक फंस गया। इतना ही नहीं ट्रैफिक की समस्या से भी दिल्लीवालों को जूझना पड़ा। इसके अलावा दिल्ली में विमान सेवा भी प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि दिल्ली के तापमान में गिरावट होगी। सोमवार सुबह 5:40 से सुबह 7 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया।